शारदा रिपोर्टर मेरठ। बेटियां फाउंडेशन द्वारा आज अम्बेडकर इंटर कालेज, गढ़ रोड मेरठ पर छात्राओं को मिशन शक्ति फेज5 के तहत उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण के लिए छात्रों से सभी सरकारी योजनाओं कन्या सुमंगला, बाल सेवा योजना आदि का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने नारी शक्ति सुरक्षा के टिप्स दिए। साथ ही विभागीय स्तर से महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेन्टर से संचालिका विनीता शर्मा जी ने वीमेन हेल्प लाइन्स 1090, 181, 112 की जरूरत कब किस स्थिति में हो तो डायल करे और अपनी समस्या का समाधान कर सुरक्षित रहे।
चाइल्ड लाइन से मनमोहन सिंह जी ने बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न की समस्या का समाधान एक हेल्पलाइन 1098 से विस्तारपूर्वक बताया व पुलिस सेवा, साइबर अपराध से बचाव के प्रति चर्चा की।
इस कार्यक्रम की सफल बनाने में संस्था सचिव शिवकुमारी गुप्ता,अमिता अरोड़ा, कुसुम मित्तल, पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता कटारिया व टीचर्स रीना व सुलेखा मैडम का सहयोग रहा कॉलेज प्रिंसीपल ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा की।