Thursday, August 7, 2025
HomeCRIME NEWSमोहर्रम से पहले 300 असलहे, 50हजार कारतूस मिले, थाने के बगल में...

मोहर्रम से पहले 300 असलहे, 50हजार कारतूस मिले, थाने के बगल में हकीम चला रहा था हथियारों की फैक्ट्री

– 20 बोरियों में भरकर ले गए।

लखनऊ। मोहर्रम से एक दिन पहले हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस को हकीम के घर से 300 असलहे और 50 हजार कारतूस मिले। बारासिंघा की खाल समेत कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। पुलिस 20 बोरियों में कारतूस भरकर ले गई।  गुरुवार देर शाम तीन थानों की फोर्स ने हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापा मारा। जहां अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलती मिली। उसका घर मलिहाबाद थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है।

फिलहाल, हकीम के घर के आसपास और गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। यूपी एटीएस भी एक्टिव हो गई है। मिर्जा गंज निवासी सलाहुद्दीन उर्फ लाला (72) की पत्नी टीचर है। उसकी दो बेटियां हैं- एक नॉर्वे में है और दूसरी लखनऊ में ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रही है।

एडीसीपी जितेंद्र दुबे का कहना है कि आरोपी सलाहुद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर अवैध रूप से कारतूस और असलहा सप्लाई की सूचना मिली थी। इस पर मलिहाबाद, रहीमाबाद और माल थाने की फोर्स ने गुरुवार देर शाम छापा मारा। यहां सलाहुद्दीन अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिला। इसके अलावा ओवैस नाम का युवक भी था। जांच-पड़ताल में सामने आया कि सलाहुद्दीन अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलाहुद्दीन के घर से 20 बोरियों में करीब 50 हजार कारतूस बरामद हुए। वहीं, 300 अवैध असलहे भी मिले हैं। इनमें राइफल, माउजर और पिस्टल शामिल हैं। कुछ विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं, जिन्हें हकीम अपने शौक के लिए रखता था।

थाने के बगल में असलहा फैक्ट्री, पुलिस को भनक तक नहीं

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलाहुद्दीन काफी दिनों से अवैध असलहों की पूरे यूपी में सप्लाई कर रहा था। उसका घर थाने के बगल में होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ। यहां तक कि पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

पड़ोसियों ने बताया कि किसी मशीन की आवाज घर से आया करती थी। इसने अपने घर में ही किराए पर कमरा बनवा रखे थे। इन कमरों पर आए दिन कोई ना कोई 15 दिन या 20 दिन तक रुकने के लिए आता रहता था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments