– लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मेरठ। शुक्रवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में बसंत पंचमी का त्योहार उप-प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक की अध्यक्षता में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।

उप-प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि बसंत पंचमी हिंदू धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
हिंदू परंपराओं के अनुसार पूरे वर्ष को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें वसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। जिस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है, उस दिन को वसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है।
स व भा प चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान ने बताया कि वसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। इस मौसम में पेड़ों पर नव कोपलें आनी शुरू हो जाती हैं।



