Home Trending बापू की 76वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी...

बापू की 76वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

0

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

 

 

बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर के महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। साथ ही मैं उनका भी नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।

दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आज पूरा देश बापू को याद कर रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि देकर उनका नमन किया।

 

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है।’’

 

 

 

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर राजघाट पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here