कोलकाता। शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10:08 से 10:10 बजे के बीच कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश बांग्लादेश में घोड़ाशाल से 7 किलोमीटर दूर था। वहीं भूकंप की झटके कोलकाता के अलावा मालदा, नादिया, कूचबिहार और कई अन्य जिलों में महसूस किए गए। फिलहाल अभी तक भूकंप की वजह से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि भूकंप का केंद्र भले ही बांग्लादेश रहा हो, लेकिन झटके बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए। कोलकाता और अन्य कई जिलों में लोग दहशत के बाद घरों से बाहर निकल आए। बांग्लादेश में आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई हैं। पुलिस ने बताया कि कम से कम तीन लोगों की जान गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप के कारण इमारतें देर तक डोलती रहीं। ढाका में एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले सदमान साकिब ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा झटका महसूस नहीं किया। हम आॅफिस में थे जब फर्नीचर हिलने लगा। हम सीढ़ियों से उतरकर सड़क पर आए और देखा कि दूसरे लोग पहले से ही सड़क पर थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह तड़के जोरदार भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह तड़के पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।


