– प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप, पीएम आवास योजना में खामियां बताईं।
मुजफ्फरनगर। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार में प्रशासनिक भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्री आवास योजना की खामियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह वीडियो मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि मेले का बताया जा रहा है, जहां बालियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। अपने संबोधन में डॉ. बालियान ने कहा कि उन्होंने कोविड काल के दौरान चरम पर भ्रष्टाचार देखा। उनके अनुसार, जब चुनाव स्थगित हुए और आठ-नौ महीने तक प्रशासक नियुक्त थे, तब सारे प्रशासक डाकू बनकर सब कुछ लूट कर ले गए, एक नया पैसा नहीं लगाया।
उन्होंने बताया कि उस दौरान कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया और जांच भी हुई, लेकिन आज तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। बालियान ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में उत्तर प्रदेश में चुनावों में देरी होती है, तो किसी अधिकारी को प्रशासक न बनाया जाए, बल्कि शासन की जिम्मेदारी किसी जनप्रतिनिधि को सौंपी जाए।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि वहां मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि को प्रशासक बनाकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया, जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रही।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल उठाते हुए डॉ. बालियान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को इस योजना से लगभग बाहर कर दिया गया है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री 20 से 25 लाख आवास बनने की बात करते हैं, तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनमें से 50 हजार आवास भी नहीं हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना की खामियों का खामियाजा ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों दोनों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है।

