– मृतक के भाई ने की शव की शिनाख्त, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
बलिया। एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर लोहटा भागीपुर स्थित नहर मार्ग पर समाधि स्थल के सामने मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंदन उर्फ बाबू सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही मनियर पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार शुक्ल और क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
मृतक चंदन के भाई संतोष उर्फ सरल ने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे चंदन घर आया था और उन्हें गाली दे रहा था। संतोष ने 112 पर कॉल किया, जिसके बाद चंदन बाइक लेकर चला गया। बुधवार को नहर की तरफ जा रहे एक ग्रामीण ने संतोष को शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपने भाई के शव की पहचान की।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक चंदन नशे का आदी था। नशे की हालत में वह अक्सर विवाद करता था, जिसके चलते मनियर पुलिस ने उसे कई बार चालान भी किया था। परिजनों ने बताया कि चंदन की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन वैवाहिक संबंध ठीक न होने के कारण उसकी पत्नी काफी समय से अलग रह रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 19 नवंबर को बड़सरी जागीर गांव में चंदन सिंह (35) की धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मृतक चंदन सिंह के खिलाफ पहले से करीब 5-6 मुकदमे दर्ज थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।