Home Baghpat बागपत: कोणार्क विद्यापीठ में देश के बलिदानियों को किया याद

बागपत: कोणार्क विद्यापीठ में देश के बलिदानियों को किया याद

0
फोटो परिचय- कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्रा।

बागपत। कोणार्क विद्यापीठ खेकड़ा में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने इस राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन शहीदों को शत-शत नमन किया, जिनके बलिदानों से हमें आजादी मिली।

बच्चों ने अपने विचारों को कविताओं में भाषणों की सुंदर लडियों में पिरोकर सबके समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यापिका विचित्रमणि त्यागी शालिनी शर्मा व रमा तेवतिया ने इस गौरवपूर्ण पर्व से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए। हम सबको एकजुट होकर अराजक्ताओं की जंजीर से भारत माता को मुक्त करना है। तभी सही मायने में हम आजाद भारत के निवासी बन सकेंगे।

इस अवसर पर प्रबंधक देवेंद्र धामा व अंकित धामा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने भी सभी को इस गौरवमयी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here