– बाइक पर बैठा एक अन्य युवक हुआ लापता, अब तक नहीं मिला, दो घायल।
आजमगढ़। मंगलवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सूरहन मोड़ के पास की है।
दोनों युवकों की पहचान हो गई है। मरने वालो में एक मोहम्मद सैफ (15) पुत्र बेचूं निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर दूसरे की पहचान कसरू (17) पुत्र इरफान ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर के रूप में हुई है।
इन दोनों युवकों के साथ इनका एक और दोस्त बाइक पर बैठा था। जिसकी देर रात तक तलाश होती रही, लेकिन पता नहीं चल पाया। जबकि दो घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायलों की पहचान गगन पुत्र पप्पू और अभिषेक पुत्र दारा भूलंडीह थाना बरदह के रहने वाले थे। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में भी पुलिस जुट गई है।
इस बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे थे।
तेज रफ्तार बाइक में टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार युवक दूर जाकर गिरे। इस हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो घायलों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।


