शारदा रिपोर्टर मेरठ। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को आजाद अधिकार सेना के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
शिकायती पत्र में बताया कि लिसाड़ी थानाक्षेत्र के श्याम नगर के रहने वाले शहजाद पुत्र भूरा और इरफान पुत्र मीर शहजाद ने भूमि कब्जे के सम्बन्ध में आतंक मचा रखा है। उपरोक्त लोग अन्य लोगों से सांठगांठ करके प्लाट की रसीद लिखवा कर बयाना ले लेते हैं और बैनामे के पैसे भी ले लेते है। लेकिन क्रेता के नाम बैनामा नहीं करते है। जो भी व्यक्ति बैनामा कराने के लिये कहता है तो उसे जान से मारने की धमकी देते हैं।
उन्होंने बताया कि इरशाद, मौहम्मद साजिद और शकील के साथ ऐसा ही हुआ है। इन लोगों से प्लाट की रसीद लिख दी और बैनामें के पैसे ले लिये। लेकिन बैनामा नहीं कराया। कहने पर इन लोगों को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अन्य सैकडों लोगों के साथ भी ऐसा ही कर रखा है। उपरोक्त व्यक्ति गरीब है इन लोगों जैसे-तैसे करके प्लाट लिये थे। लेकिन यह भी नहीं मिले उनसे पैसे ठग लिये गये। प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने उक्त भू-माफियाओं के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की जाये।