– ट्रैक्टर से जा रहा था, कार ने पीछे से टक्कर मारी, इलाज के दौरान गई जान।
अयोध्या। रुदौली और रौनाही थाना क्षेत्रों में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला हादसा बीती रात लगभग डेढ़ बजे कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर भेलसर चौराहा ओवरब्रिज के पास हुआ।सीतापुर के जलालपुर पहाड़पुर निवासी मनोज कुमार पुत्र मैकूलाल अपने नए ट्रैक्टर से लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज से उतरते समय लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनके ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक मनोज कुमार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गया। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुवेर्दी कांस्टेबल रजत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। घायल मनोज को तत्काल सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कार सवार घटना के बाद अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
रुदौली क्षेत्र में ही कुशंका पेट्रोल पंप के पास एक अन्य हादसे में मोटरसाइकिल और कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढे में गिरी कार को बाहर निकलवाया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
तीसरा हादसा रौनाही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी सोहावल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान गोसाईगंज निवासी विशाल और प्रभात नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है।



