– राष्ट्रीय एकता स्थापित करने में कलाकार की महती भूमिका।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। वर्तमान समय में देश को युवा देश भक्तों की आवश्यकता है आतंकवाद का खात्मा करने के लिए हम कलाकार अपनी कला के माध्यम से समाज में राष्ट्रीय एकता संदेश देकर अपने राष्ट्र को दृढ़ता प्रदान कर सकते हैं। ललित कला विभाग द्वारा शूरवीर देश भक्तों के चित्रों की प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरणा प्रदान करेगी और देश में आतंकवाद का खात्मा करने के लिए प्रेरित करेगी। ऐसा राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक तथा उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की सदस्य अभिनवदीप ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा।
अवसर था ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा पहलगाम में आतंकवादी घटना के शिकार हुए निर्दोष भारतीयो के चित्रों की प्रदर्शनी का।
प्रोफेसर अलका तिवारी, समन्वक ,ललित कला विभागके दिशा निर्देशन में भारत के वीर शहीद महापुरुषों वीर शिवाजी, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई,महाराणा प्रताप, दुर्गा भाभी, क्रांतिवीर शाहिद धन सिंह कोतवाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, वीर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद आदि शहीदों के हस्त निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी का देशभक्ति पूर्ण आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिनव दीप, अति विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार प्रांत प्रमुख मेरठ प्रांत राष्ट्रीय कला मंच, अनुज कुमार विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय परिषद, डॉ प्रवीण कुमार प्रांत प्रमुख खेलों भारत ,मेरठ ने संयुक्त रूप से शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया। सभी ने विभाग की कोआॅर्डिनेटर प्रोफेसर अलका तिवारी एवं ललित कला विभाग के विद्यार्थियों में शिक्षकों द्वारा बनाए गए शहीदों के चित्रों की सराहना करते हुए अपने देशभक्ति उद्बोधन से युवाओं को प्रेरणा प्रदान की और पहलगाम की घटना का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। सभी को एकजुटता दिखाने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर अलका तिवारी ने सभी का तिरंगा पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थी तथा अन्य विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में शिल्पी शर्मा ,डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ शालिनी धामा,खालिद, डॉ रीता सिंह का विशेष योगदान रहा।