Thursday, April 17, 2025
HomeDelhi News'शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा': अवध ओझा

‘शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा’: अवध ओझा


नई दिल्ली: यूपीएससी की तैयारी कराने वाले अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा को पार्टी ज्वाइन कराई। AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है। 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा। मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,”मैं अक्सर पार्टी में जिसे ज्वाइन कराता हूं तो कहता हूं कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी, लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि अवध ओझा के आने से शिक्षा मजबूत होगी।”

AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा।

अवध ओझा ने आगे कहा आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

कौन हैं अवध ओझा?

देश में ऑनलाइन कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सोमवार आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने के साथ ही यह भी तय हो गया वह दिल्ली में आप के टिकट पर वह चुनाव लड़ सकते हैं। अवध ओझा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। 22 साल से वह छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं। अवध ओझा ने अपने कोचिंग कैरियर की शुरुआत इतिहास विषय से की थी।

अवध ओझा मूलत: यूपी में गोंडा के रहने वाले हैं। ओझा बीजेपी के टिकट पर यूपी के प्रयागराज से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके बाद कांग्रेस से अमेठी से टिकट मांगे जाने की भी चर्चा हुई थी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/awadh-ojha-joined-aam-aadmi-party-said-development-of-education-is-my-best-objective-by-coming-into-politics/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments