Wednesday, October 15, 2025
HomeAccident NewsAuraiya Accident: प्रयागराज से खाटूश्याम जा रही पिकअप पलटी, मची चीख पुकार

Auraiya Accident: प्रयागराज से खाटूश्याम जा रही पिकअप पलटी, मची चीख पुकार

– चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, पांच यात्री गंभीर रूप से घायल।

औरैया। आज सुबह 6 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-19 पर भाऊपुर में एक पिकअप वाहन डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 8 लोगों में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप कानपुर से इटावा की तरफ जा रही थी। चालक हर्षित उर्फ हर्ष को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। घायलों को कोतवाली औरैया पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में प्रयागराज के शिवपुरी कालोनी निवासी सुरेश सिंह (50), उनकी पत्नी रीता (45) और रीता की मां द्रोपदी (60) शामिल हैं। इन्हें औरैया के 50 शैय्या अस्पताल से सैफई इटावा रेफर किया गया है। जसरा, बारा, प्रयागराज निवासी रुद्र ठाकुर (28) और अंकुर श्रीवास्तव (28) को चिचोली औरैया रेफर किया गया है।

चालक हर्षित श्रीवास्तव (26), संदीप विश्वकर्मा (27) और सौरभ सिंह (24) को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्री प्रयागराज से खाटूश्याम की यात्रा पर जा रहे थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त पिकअप को हटाया और यातायात सुचारू कर दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments