Home Sports News अश्विन ने कर दिया कारनामा, ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा

अश्विन ने कर दिया कारनामा, ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा

0

कानपुर। भारतीय कप्तान ने आर अश्विन को गेंद थमाई और इसका नतीजा तुरंत ही देखने को मिला। लंच के बाद अपना दूसरा ओवर फेंकते हुए अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इस तरह स्पिनर आर अश्विन ने नया इतिहास रच दिया। नजमुल को आउट करते ही आर अश्विन एशिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने हमवतन अनिल कुंबले को पछाड़ा जिन्होंने एशिया में 419 विकेट टेस्ट में चटकाए थे।

आर अश्विन ने नजमुल को आउट किया और इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here