नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक अप्रैल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस समय सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल की तरफ से जेल में वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात की मांग वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
Arvind Kejriwal को ED ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक दो अलग-अलग पेशी में ईडी रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद एक अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस समय सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं।
आप के संयोजक ने गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनौती दी। हालांकि कोर्ट ने मंगलवार (9 अप्रैल) को उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके खिलाफ उन्होंने बुधवार (10 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।