Home Meerut अरुण गोविल बोले… रावण की ससुराल बनेगी राम का घर

अरुण गोविल बोले… रावण की ससुराल बनेगी राम का घर

0
  • भाजपा से मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल ने की प्रेसवार्ता,
  • कहा- रावण की ससुराल बनेगी राम का घर

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव की सभी 80 सीटों को लेकर भाजपा बेहद गंभीर दिखाई दे रही है। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ का दौरा कर जनसभा को संबोधित कर चुके है और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में वोट मांग चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सूरजकुंड रोड स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर मेरठ हापुड़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार रावण की ससुराल में राम का घर बनेगा। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कार्य जनता को पसंद आ रहे है। कहा कि एक तरफ देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखा है तो दूसरी ओर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि हिंदुत्व की भावनाओं को देखते हुए ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया जो अपने-अपने बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है चाहे नेशनल हाईवे की बात करें या रैपिड रेल की। प्रदेश की जनता को हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। जिससे प्रदेश की जनता खुश है।उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में लोगों को गुंडे और भूमाफिया से डर नहीं लगता।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, कमल दत्त शर्मा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here