शारदा न्यूज, मेरठ। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर पर भगवान महावीर विंकलाग सहायता समिति अहिंसा भवन शंकर रोड न्यू राजेन्द्र नगर दिल्ली द्वारा दिव्यांगो के लिये उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ मंत्री डॉ० सोमेन्द्र तोमर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमारउपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अखिलेश मोहन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० केवी तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी भावनपुर डॉ० अश्वनी कुमार व डॉ० पुरुषोत्तम रणवीर उपस्थित रहे। कैम्प में पहले दिन 19 लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर एवं बैसाखी का वितरण किया गया। कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर पर दिनांक 10.12.2023 तक प्रतिदिन आयोजित होगा इसके साथ ही जनपद के विभिन्न स्थानों पर (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मवाना, सरूरपुर, एवं पाँचली खुर्द) दिनांक 24.12.2023 तक कैम्प आयोजित किये जायेगे।, जिनमें प्रतिदिन 20 से 25 लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ व पैर लगाये जायेगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद मेरठ में यह पहला कैम्प है जिनमें नाप लेकर उसी दिन कृत्रिम अंग का वितरण कर दिया जाता है। आयोजित कैम्पों में पुराने कृत्रिम अंगो के रिपेयर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

