मेरठ। थाना लालकुर्ती में पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चलाने वाले को अरेस्ट किया है। सीओ कैंट और लालकुर्ती थाना पुलिस के निर्देशन में लालकुर्ती थाना पुलिस ने शुभम साहू पुत्र सुधी
साहू को अरेस्ट किया है।
शुभम साहू बकरी मोहल्ला निवासी है। पिता की रहिया लस्सी के नाम से लस्सी की मशहूर दुकान है। शुभम अपनी बुलेट पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे इलाहाबाद बैंक कट से अरेस्ट किया है। लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज किया है। उसकी बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है।