spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingYoutuber Jyoti Malhotra Arrested: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार... कौन हैं यूट्यूबर...

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार… कौन हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

-

– ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमला होने से एक महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी। इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी। जनवरी में श्रीनगर घूमने के बाद वो मार्च के महीने में पाकिस्तान गई थी।

  • PAK जाकर बनाया था Vlog,

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार।


एजेंसी, नई दिल्ली: ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उस​​ने पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा पर 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। वह पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई, जिसके साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूब सहित इंस्टाग्राम पर भी ज्योति ने @travelwithjo1 के नाम से अकाउंट बना रखा है। इसमें उसने अपने पाकिस्तान ट्रिप की कई वीडियो और रील्स डाले हुए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट में उन्होंने एक फोटो डाली है, जिसमें उर्दू में लिखा है- इश्क लाहौर।

 

 

 

ज्योति के इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान से जुड़े कई सारे रील्स और वीडियो पोस्ट किए गए हैं। पाकिस्तान में बनाए गए ट्रैवलॉग से जुड़े रील्स और वीडियो के माध्यम से ज्योति ने वहां की कई पॉजिटिव चीजें दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में ज्योति पर एक सोशल मीडिया पर्सनाल्टी के रूप में उसके प्रभाव का विदेशी एजेंटों द्वारा खुफिया और प्रचार उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है।

पाकिस्तान से जुड़े कई रील्स किए हैं शेयर

उस पर आरोप है कि ज्योति को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम सौंपा गया था। उसने एक पीआईओ के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा की. उसने भारतीय स्थानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की और दिल्ली में रहने के दौरान पीएचसी हैंडलर दानिश के संपर्क में रही।

ज्योति ने पाकिस्तान जाकर वहां के अनारकली बाजार का भी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके अलावा उसने वहां के खाने-पीने की चीजों, संस्कृति और अन्य कई ऐसी गतिविधियों के माध्यम से दोनों देशों की तुलना करते हुए संवेदनशील सूचनाएं दी है।

 

 

पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ से है नजदीकी

पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश को जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई 2025 को भारत सरकार द्वारा अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया था। हरियाणा की रहने वाली ज्योति लगातार उसी दानिश के संपर्क में थी। ज्योति मल्होत्रा ​​पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

 

 

ज्योति पर लगे हैं ये आरोप

ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उस​​ने पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा पर 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। वह पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई, जिसके साथ उसने घनिष्ठ संबंध स्थापित किए। ज्योति उन छह लोगों में शामिल है जिन्हें खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया – जिसमें पाक खुफिया संचालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

ज्योति मल्होत्रा की इंस्टाग्राम रील से बड़ा खुलासा! जनवरी में गई पहलगाम

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमला होने से एक महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी. इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी. जनवरी में श्रीनगर घूमने के बाद वो मार्च के महीने में पाकिस्तान गई थी. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक अधिकारी के संपर्क में थी. इसी अधिकारी ने ज्योति को पाकिस्तान भी भेजा था।

 

 

पूछताछ में ज्योति ने क्या किया खुलासा?

पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 2023 में वो पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी. उसे पाकिस्तान जाने के लिए वीजा चाहिए था. यहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. इस दौरान उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगी. इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गई और वहां पर दानिश के कहने पर अली अहवान से मुलकात की. अली अहवान ने पाकिस्तान में उसके ठहरने और घूमने का इंतजाम किया।

पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी मिली

अली अहवान नाम के शख्स ने ही ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मिलवाया. इसी दौरान वो शाकिर और राणा शहबाज नाम के दो लोगों से भी मिली. शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया जिसे उसने जट रंधावा के नाम से सेव किया, जिससे कि किसी को शक न हो. भारत वापस आने के बाद स्नैपचैट, व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन लोगों से संपर्क में रही और देश विरोधी जानकारी देने लगी. इस दौरान वो पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ वो लगातार संपर्क में रही. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पढ़िए खबर

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts