शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियाँ की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा कुल 648 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, शादी अनुदान का लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों द्वारा शादी अनुदान की वेबसाईटः- https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी द्वारा स्वयं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत पिछडे वर्ग के ऐसे आवेदक पात्र माने जाते हैं, जो गरीबी रेखा (शहरी क्षेत्र हेतु आय रुपए 56460/- प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080/- प्रतिवर्ष ) के नीचे यापन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित पिछड़ी जाति से सम्बन्धित हों। आवेदक अधिकतम दो पुत्रियो की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है।