Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरे साथ हो सकती है कोई भी अनहोनी: अतुल प्रधान

मेरे साथ हो सकती है कोई भी अनहोनी: अतुल प्रधान

0

– अनशन स्थल पर अतुल प्रधान ने की सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की मांग।
– शुक्रवार रात जांच करने आए चिकित्सकों के स्टॉफ पर लगाया नशे में होने का आरोप।
– जांच रिपोर्ट को लेकर भी अतुल प्रधान ने जताई नाराजगी।


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि उनके साथ अनशन स्थल पर कोई भी घटना हो सकती है। क्योंकि रात दिन उनके पास लोग मिलने आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को उनकी अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ही अनशन स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट पर भी अंगुली उठाई।

 

विधायक अतुल प्रधान की प्रेस वार्ता | Video || sharda news

 

आमरण अनशन के छठे दिन शनिवार को अनशन स्थल पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अतुल प्रधान ने कहा कि वह धरने पर सिर्फ पानी पी रहे हैं। पहले ही दिन चिकित्सकों ने उन्हें ओआरएस घोल या पानी के साथ नमक लेने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वजन तौलने वाली और बीपी लेने वाली दोनों मशीनें इलेक्टनिक हैं। जिनका रिजल्ट बहुत ही खराब आता है। बावजूद इसके चिकित्सक उसी से मापतौल कर रहे हैं। वह खुद मशीन पर पहले ही दिन कई बार तुले तो पाया कि वह अलग-अलग बार अलग वजन बता रही थी।

अतुल ने कि उन्होंने चिकित्सकों से कहा था कि वह हर दिन जांच करने से पहले उन्हें पहले दिन की रिपोर्ट दिखाएं। लेकिन चिकित्सकों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि डाक्टर भी सरकारी हैं और सरकार भी उनकी है, तो कुछ भी रिपोर्ट बना दो। अतुल ने पत्रकारों से पूछा कि एक दिन में कैसे वजन तीन-चार किलो घट बढ सकता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात जो चिकित्सकों की टीम जांच करने आयी थी, उसमें एक कर्मचारी शराब के नशे में धुत था।

उन्होंने कहा कि उनके साथ कोई भी घटना घट सकती है। वह विधायक हैं, इस नाते भी उनकी सुरक्षा की जाए और एक राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी धरनास्थल पर रहने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएं।

शुक्रवार को अतुल का घट गया सात सौ ग्राम वजन

विधायक अतुल प्रधान के स्वास्थ्य की रिपोर्ट को लेकर उठ रहे सवाल शुक्रवार रात की रिपोर्ट से शांत हो गए। क्योंकि अचानक ही उनका वजन 100 किग्रा से घटकर 97.3 किग्रा हो गया। वहीं उनकी अन्य रिपोर्ट में कमजोरी के लक्षण भी अब दिखाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here