शिवांक शर्मा– सुल्तानपुर में सराफा व्यापारी के यहां हुयी डकैती मामले में बीते दिनों मंगेश यादव एन्काउंटर का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि आज एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व एसओजी टीम ने डकैती कांड में फरार चल रहे एक और बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है।
जिस अजय यादव नाम के बदमाश को टीम नें गिरफ्तार किया है, उस पर एक लाख रूपये का इनाम था और वह डकैती के बाद से ही फरार चल रहा था। आज सुबह (शुक्रवार) को अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अजय ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की। जिसके बाद ऑप्रेशन के दौरान जवाबी कार्यवाही करते हुए उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया।
जाने क्या है अजय यादव की क्राइम हिस्ट्री
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक घायल बदमाश अजय यादव के ऊपर 5 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें छिनैती, डकैती व चोरी के केस शामिल हैं। 3 केस जौनपुर, एक सुल्तानपुर व एक प्रतापगढ़ में दर्ज है।
मंगेश यादव के एनकाउंटर को बताया फर्जी
मंगेश यादव के एनकाउंट को परिजनों न नेताओं ने फर्जी बताया था। परिजनों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था। इसको लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी मंगेश के परिजनों से मुलाकात की थी।
बीते दिनों इसी डकैती कांड में एसटीएफ की टीम ने मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके बाद इस पर सियासी घमासान शुरू हुआ। अखिलेश यादव नें भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। एनकाउंटर को फर्जी बताकर सरकार पर सवाल खड़े किये थे। हालांकि पुलिस की अपनी जवाबदेही में सबूत के तौर पर सीसीटीवी पेश किये गये थे जिसमें मंगेश को अन्य आरोपियों के साथ दुकान में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देते पाया गया था।