शारदा न्यूज़, मेरठ। 15 दिसंबर तक स्नातक-स्नातकोत्तर ट्रेडिशनल- प्रोफेशनल सेमेस्टर एवं वार्षिक बैक के परीक्षा फॉर्म भरने में विफल छात्रों को चौ. चरण सिंह विवि ने एक दिन का मौका और दे दिया है। ऐसे छात्र 22 दिसंबर को सुबह से शाम तक अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म के लिए मौका सिर्फ एक ही दिन मिलेगा। 23 दिसंबर को छात्र अपने फॉर्म कॉलेजों में जमा कराएंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार इसके छात्र किसी भी छात्र का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा। हर दिन पहुंच रहे आवेदनों के बीच विवि ने छात्रहित में उक्त फैसला लिया गया है।
छूटे प्रैक्टिकल की फीस अब आॅनलाइन: कैंपस में छूटे प्रैक्टिकल के आवेदनों में छात्रों की भीड़ और बैंक में लंबी लाइन लगने पर विवि ने बड़ा बदलाव कर दिया है। छात्र आज से छूटे हुए प्रैक्टिकल की फीस आॅनलाइन जमा कर सकेंगे। छात्र विवि वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट सेक्शन में छूटे हुए प्रेक्टिकल-वायवा फीस के लिंक पर – क्लिक करके प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभी तक यह फीस कैंपस स्थित बैंक शाखा में जमा की जा रही थी।
संस्कृत, राजनीति विज्ञान के प्रवेश पत्र जारी
विवि कैंपस में संस्कृत एवं राजनीति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए तीन जनवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा आॅनलाइन मोड में होगी। परीक्षा के लिए केंद्र सुभारती विवि रहेगा।
कॉलेजों में 26 दिसंबर से विंटर ब्रेक
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में विंटर ब्रेक घोषित कर दिया है। विवि के अनुसार कॉलेजों में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा। हालांकि इस दौरान परीक्षा ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा।