Tuesday, April 22, 2025
HomeEducation Newsसीएबी स्कूल में वार्षिक खेलकूद संपन्न प्रतियोगिता भैंसाली ग्राउंड में

सीएबी स्कूल में वार्षिक खेलकूद संपन्न प्रतियोगिता भैंसाली ग्राउंड में


शारदा रिपोर्टर मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज मेरठ कैंट में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। मीडिया प्रभारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता भैंसाली ग्राउंड में दो दिन तक आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि छावनी बोर्ड के मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश शर्मा के द्वारा किया गया। 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ कैडेट्स अशोक कुमार, बिलाल अहमद, अमन पांडे, मनी कुमार द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट करते हुए मंच तक लेकर गए। दो दिन चली इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिताएं दो वर्ग सीनियर और जूनियर में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया और राजेंद्र कुमार ने किया। आज के दिन प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ का आयोजन आज किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में मुकुल ने 2 मिनिट 40 सेकंड में प्रथम, सारुण ने 2 मिनिट 45 सेकंड में द्वितीय और मंसूर ने 2 मिनिट 48 सेकंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 800 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में जाहिद ने 2 मिनिट 35 सेकंड में प्रथम, वंश ने 2 मिनिट 38 सेकंड में द्वितीय और आर्यन ने 2 मिनिट 40 सेकंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र यादव जी ने खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इन सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी छात्रों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments