– तार चोरी के विरोध में गर्भवती महिला पर हमला, फायरिंग पांच माह बाद भी आरोपी फरार, पीड़ित दंपति ने एसएसपी ऑफिस पर हंगामा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इचौली थाना क्षेत्र में तार चोरी का विरोध करना एक गर्भवती महिला और उसके पति को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने महिला और उसके पति पर हमला करते हुए फायरिंग की थी। घटना को पांच महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे नाराज पीड़ित दंपति ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया और न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित सोहनवीर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम ममूरपुर ने बताया कि 16 मई 2025 को गांव में तार चोरी की घटना का विरोध करने पर पड़ोसी युवकों ने उस पर और उसकी गर्भवती पत्नी पर रॉड और हथियारों से हमला कर दिया। बचाव में फायरिंग भी की गई, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई थी। घटना के बाद थाना इचौली पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
सोमवार को दंपति एसएसपी डॉ. विपिन टाडा से मिलने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पर जोरदार हंगामा किया और एसएसपी ऑफिस पर धरना दे दिया एसएसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।