Tuesday, April 22, 2025
HomeEducation Newsएकल गायन प्रतियोगिता में आंचल ने बाजी मारी

एकल गायन प्रतियोगिता में आंचल ने बाजी मारी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज में एकल अभिनय प्रतियोगिता हुई। इसमें एम कॉम की छात्रा आंचल अव्वल रही। मूट कोर्ट में आयोजित ‘सृजन 2025’ के तहत एकल अभिनय प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र एवं छात्राओं ने मौजू विषय पर एकल अभिनय किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की संयोजिका प्रो रेखा राणा, प्रो अनिता मलिक एवं प्रो निशा मनीष ने मां सरस्वती की अनुकृति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

यहां घोषित परिणाम में एमकॉम की आँचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने महाभारत युद्ध के दौरान दुर्योधन की मृत्यु के पश्चात उसकी मां गांधारी के विलाप एवं संवाद का बेहतरीन एकल अभिनय किया। वहीं, बीएड के राहुल सक्सेना ने द्वितीय तथा बीएड की सरस्वती श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय की प्रो गौरी गोयल एवं आरजी कॉलेज की प्रो कल्पना चौधरी जज रहीं।

 

 

यहां डीन प्रो एसकेएस यादव, प्रो शालिनी त्यागी, प्रो अर्चना सिंह, प्रो सांत्वना शर्मा, प्रो अमृतलाल, प्रो मनोज सिवाच, प्रो दयानंद द्विवेदी, डॉ दानिश, डॉ अशोक शर्मा, डॉ मेघा शर्मा, डॉ राकेश त्यागी एवं डॉ आलिया आदि समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

 



विज्ञापन –

 

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments