Tuesday, April 22, 2025
HomeDelhi Newsआप-दा से मुक्त हुई दिल्ली : अमित शाह

आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली : अमित शाह


एजेंसी, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पराजय हुई और भाजपा की बड़ी जीत मिली है। दिल्ली में जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर पार्टी समर्थकों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के दिल में मोदी हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के शीशमहल को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है। अमित शाह ने लिखा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है।

यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह मोदी की गारंटी और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

शराब और पैसों ने केजरीवाल को हराया: अन्ना हजारे

 

यह खबर भी पढ़िए-

भगवा की सुनामी में बिखर गई झाड़ू

 

यह खबर भी पढ़िए-

Delhi Election Results 2025 Updates: दिल्ली में पलट गया सत्ता का गेम

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments