रामलीला में रावण अंगद संवाद का अदभुत मंचन
आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: नीरज मित्तल (अध्यक्ष कंकरखेड़ा व्यापार संघ) , जयप्रकाश गुप्ता , अशोक गुप्ता , रोहित जैन , नरेंद्र कुमार सिंघल, राहुल गुप्ता
आज की लीला में विभीषण शरणागति की लीला के मनोहारी व मनोरम दृश्य को लाइट एंड साउंड के मध्यम से काया कला केंद्र दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ समुद्र पूजा, रामेश्वरम की स्थापना रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना व कुंभकरण वध की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया बुधवार को विभीषण शरणागति समुद्र पूजा रामेश्वरम स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मूर्छा हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाना कुंभकरण वध की भव्य लीला का मंचन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया जिस समय हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे उस समय लीला स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालु बहुत रोमांचित थे ।
RELATED ARTICLES