Home Meerut आरक्षी भर्ती परीक्षा के साथ पुलिस-प्रशासन की भी है अग्नि परीक्षा

आरक्षी भर्ती परीक्षा के साथ पुलिस-प्रशासन की भी है अग्नि परीक्षा

0
  • कल से शुरू होने वाली यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है सरकारी मशीनरी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार से शुरू होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज साबित होती नजर आ रही है। क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की घोषणा विगत वर्ष हुई। 60244 आरक्षी पदों के लिए फरवरी, 2024 में परीक्षा प्रस्तावित रही लेकिन पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी।

कुछ समय पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नई तिथि की घोषणा की, जिसके तहत 23, 24 और 25 अगस्त के अलावा 30 अगस्त और 31 अगस्त को परीक्षा प्रस्तावित है। मेरठ पुलिस सिपाही भर्ती के लिए दोबारा से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा प्लान बनाया है। परीक्षा को लेकर मेरठ के आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ को होमवर्क भी किया है। ताकि इस बार परिक्षा में कोई सेंधमारी ना कर सके। जबकि, उन लोगों और उनके परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है, जो पेपर लीक मामले में पकड़े गए थे।

हालांकि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी इस बार होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने की बात कह रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के लिए परिक्षा करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

बता दें कि, मेरठ में 36 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 36 सेंटर पर एक एक सेक्टर और एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनाती की गई है। मध्य प्रदेश, बिहार से भी परीक्षा देने परीक्षार्थी आएंगे। इसको लेकर यूपी रोडवेज और रेलवे के अफसरों से साथ भी मेरठ केआईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा ने मंथन किया। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह दस बजे से बाहर बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी।

परीक्षा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि परीक्षा के सकुशल संपन्न कराने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर चुनौती स्वीकार है। डीएम मीणा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर को ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे। जबकि, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि, हर सेंटर पर सुरक्षा का चक्रव्यूह रहेगा। डीएम दीपक मीणा ने अपील करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण परीक्षा है, प्रशासन का सहयोग करें, समय से सेंटर पहुंचे।

परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस काफी सतर्क है। इसको लेकर जिला में सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए हैं। एग्जाम सेंटर पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। इस बार होने वाले परीक्षा में पुलिस के साथ ही  एटीएस और एसटीएफ को भी लगाया गया है।पेपर लीक न हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. साथ ही तकनीक का भी सहारा लिया गया है। एआई की मदद से इसकी निगरानी भी की जा रही है। परीक्षा में इस बार मेरठ पुलिस, प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

कल घर से देखकर निकलें: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कल शहर में जाम की समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि एक ही पाली में 17400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में यदि एक परीक्षार्थी के साथ एक परिजन आया, तो यह संख्या दोगुनी पहुंच जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकांश परीक्षार्थी अपने निजी वाहनों से ही परीक्षा देने आएंगे। ऐसे में शहर जो कि रोजाना आम दिनों में भी जाम से जूझता है, तो शुक्रवार को जाम के हालात और ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।

जोन में केंद्रों की संख्या

जनपद केंद्र
बागपत 13
बुलंदशहर 10
हापुड़ 09
मेरठ 36
मुजफ्फरनगर 16
सहारनपुर 25
शामली 13

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे प्रश्नपत्र

तीन स्तर पर प्रश्न पत्रों की निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। ट्रेजरी में डबल लॉक में प्रश्न पत्र रहेंगे। इनकी सुरक्षा का दायित्व चीफ ट्रेजरी आफिस के अलावा अपर जिलाधिकारी और अडिशनल एसपी पर रहेगा। विभागीय सीसीटीवी कैमरों की मदद से शासन और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पूरी निगरानी करेगा। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो परीक्षा शुरू होने से पहले पूरी वीडियोग्राफी के बीच सेंटर तक प्रश्न पत्र लाने/ले जाने का काम करेगा। सेंटर पर भी स्ट्रांग रूम बना है जो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।

थ्री लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था

प्रत्येक केंद्र पर प्रशासन का एक व्यक्ति स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका निभाएगा। इनके अलावा एक सीओ अथवा एसएचओ और केंद्र व्यवस्था के साथ सहायक केंद्र व्यवस्था मौजूद रहेगा। सहायक केंद्र व्यवस्थापक प्रशासन का व्यक्ति होगा। गेट पर पुलिस चेकिंग के बाद अभ्यर्थी को प्रवेश देगी। एजेंसी आईडी का मिलान करेगी। प्रत्येक कर्मचारी का मोबाइल जमा करा लिया जाएगा। 3 प्रमुख अफसर (केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र प्रभारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट) भी अपने मोबाइल सेंटर पर साथ लेकर नहीं चल सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here