Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकबाड़ी बाजार में फिर से देह व्यापार शुरू होने का आरोप

कबाड़ी बाजार में फिर से देह व्यापार शुरू होने का आरोप


शारदा रिपोर्टर मेरठ। कबाड़ी बाजार क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कबाड़ी बाजार में फिर से देह व्यापार शुरू होने का आरोप लगाते हुए इसे बंद कराने की मांग की है।

शाजिब, अरशद, जावेद, रियाजुद्दीन, सलमान, तनवीर, रेहान, मौ. आमिर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर कबाड़ी बाजार के कोठो पर होने वाले देह व्यापार को बंद कराते हुए इन पर सील लगा दी गई थी। लेकिन यहां रहने वाली नगरवधुओं ने अपने रहने का ठिकाना न होने की गुहार लगाई तो हाईकोर्ट ने इस शर्त पर उन्हें यहां रहने की अनुमति दी कि वह अपने परिवार के साथ रहेंगी और कोई अन्य व्यापार कर अपने परिवार का भरणपोषण करेंगी।
इस शर्त पर कोठे खुल गए, लेकिन यहां रहने वाली नगरवधुओं ने फिर से देहव्यापार का काम शुरू कर दिया है। जिससे आसपास का माहौल फिर से खराब होने लगा है। इसलिए हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए इस पर कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments