कबाड़ी बाजार में फिर से देह व्यापार शुरू होने का आरोप
शाजिब, अरशद, जावेद, रियाजुद्दीन, सलमान, तनवीर, रेहान, मौ. आमिर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर कबाड़ी बाजार के कोठो पर होने वाले देह व्यापार को बंद कराते हुए इन पर सील लगा दी गई थी। लेकिन यहां रहने वाली नगरवधुओं ने अपने रहने का ठिकाना न होने की गुहार लगाई तो हाईकोर्ट ने इस शर्त पर उन्हें यहां रहने की अनुमति दी कि वह अपने परिवार के साथ रहेंगी और कोई अन्य व्यापार कर अपने परिवार का भरणपोषण करेंगी।
RELATED ARTICLES