Wednesday, April 16, 2025
Homepolitics newsपीएम समेत सभी दलों ने दी बाबा साहेब अंबेडकर...

पीएम समेत सभी दलों ने दी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि

एजेंसी नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह उनकी प्रेरणा के कारण है देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास कर रहा है। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित भारत का संविधान दिया जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औजार है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा कि सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के लिए अपने स्वाभिमान-स्वमान की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर संविधान और आरक्षणह् बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें व दोहराएं कि संविधान ही संजीवनी है और संविधान ही ढाल है और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments