Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएलेक्जेंडर क्लब चुनाव: दोनों पैनल ने किए प्रत्याशी घोषित

एलेक्जेंडर क्लब चुनाव: दोनों पैनल ने किए प्रत्याशी घोषित

  • दोनों पैनलों का बैठकों और पार्टियों का दौर हुआ शुरू , 1367 मतदाता चुनेंगे नई टीम।

शारदा रिपोर्ट मेरठ। वेस्ट यूपी के प्रतिष्ठित एलेक्जेंडर क्लब के चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। इस बार जय प्रकाश अग्रवाल और राकेश जैन पैनल के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। रविवार को दोनों ही पैनल ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बैठकों और पार्टियों का दौर शुरू कर दिया। देर रात तक चली पार्टियों में मतदाताओं को लुभाने के प्रयास हुए।

एलेक्जेंडर क्लब के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर खड़े हुए जेपी ग्रुप के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल, सचिव पद के प्रत्याशी संजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल दास की तरफ से क्लब में बैठक आयोजित की गई और शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में मौजूद लोगों को बताया गया कि इस बार परिवर्तन परिवार क्लब के इतिहास में बदलाव करने को तैयार है। परिवर्तन परिवार सत्य की लड़ाई लड़ने जा रहा है। प्रत्याशियों ने काफी तादाद में आए लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की।

 

 

वहीं हाइवे स्थित रेजिस रिसॉर्ट में राकेश जैन पैनल की तरफ से बैठक और गेट टूगेदर का आयोजन किया गया। इसमें भी काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। निर्वतमान पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

राकेश जैन पैनल से उपाध्यक्ष पद पर शुभेंदु मित्तल, सचिव पद पर अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल खड़े हुए है। इस बैठक में वर्तमान उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, और सचिव अमित संगल ने छह साल की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने बताया कि जब वर्तमान समिति ने क्लब की कमान संभाली थी, तब समिति कोष में मात्र 91 लाख रुपये थे, लेकिन वर्तमान में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments