spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशबीजेपी भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फँसा दे रही है: अखिलेश...

बीजेपी भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फँसा दे रही है: अखिलेश यादव

-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोसाइटियों पर बीजेपी कब्जे की वजह से ही प्रदेश में खाद का संकट पैदा हुआ है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, “महाभष्ट्राचारी भाजपाइयों’ से चेतावनी भरा आग्रह है कि कम से कम पेट भरने वाले किसानों के खेत और पेट को तो अपने भ्रष्टाचार का शिकार न बनाएं। सोसाइटियों पर भाजपाई कब्जे की वजह से ही उप्र में खाद का संकट पैदा हुआ है। सब जानते हैं, भाजपाई लोग ही सारी खाद हड़पकर उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं।”

बीजेपी के विधायक ही भाजपाइयों पर साजिश करने की एफआईआर करा रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, “धिक्कार है ऐसी भाजपाई राजनीति और सत्ता की भूख पर जो सियासत के लिए देश के भाईचारे के बीच दंगा कराने की साजिश करती है। बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं, जिनसे बीजेपी मुंह दिखाने लायक नहीं रही है। बीजेपी के विधायक ही भाजपाइयों पर साजिश करने की एफआईआर करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं।”

बीजेपी भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फँसा दे रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि “बीजेपी के जो थोड़े बहुत समर्थक और वोटर बचे हैं, अब तो बीजेपी का ये षड्यंत्रकारी और हिंसक रूप देखकर वो भी शर्मिंदा हैं। बीजेपी ने अपने समर्थकों की भावनाओं को गुमराह करके, उनका इस्तेमाल अपनी सत्ता को बचाए-बनाए रखने के लिए किया है। सच तो ये है कि बीजेपी अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रही है। बीजेपी भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फँसा दे रही है। तभी तो बीजेपी का विधायक, भाजपाइयों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा रहा है।अब तो भाजपाई भी कहने लगे हैं। बीजेपी किसी की सगी नहीं।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री या तो कुछ भी नहीं जानते हैं या सब कुछ जानकर भी अंजान बने बैठे हैं। दोनों ही परिस्थितियों में उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि वो ऐसी अनदेखी किसी दबाव में कर रहे हैं या किसी लाभ की अपेक्षा से। देखते हैं हमारी चेतावनी के बाद कितनी जल्दी खाद-संकट का हल निकलता है।  यह हालात सिर्फ़ चित्रकूट या मानिकपुर विधानसभा के नहीं है, पूरे उत्तर प्रदेश का यही हाल है। कहीं की तस्वीरें आ जाती हैं, कहीं की दबा दी जाती हैं। किसान कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts