Home उत्तर प्रदेश Lucknow अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- “भाजपा सरकार में किसान चौतरफा संकटों...

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- “भाजपा सरकार में किसान चौतरफा संकटों से घिरा”

0

UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान उपेक्षा का शिकार है। भाजपा ने किसानों से आय दोगुनी करने से लेकर अन्य कई बड़े-बड़े वादे किए लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। यह सरकार किसानों को खाद-बीज और अन्य सुविधाएं भी नहीं उपलब्ध करा पा रही है।

किसानों को आलू, गेहूं और अन्य फसलों की बोआई के लिए डीएपी, एनपीके और अन्य तरह के खाद की जरूरत है जबकि कन्नौज, मैनपुरी और संभल समेत तमाम जिलों के किसान इसके लिए भटक रहे हैं। सहकारी समितियों पर भी खाद नहीं है।

अखिलेश ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार में अन्नदाता चौतरफा संकटों से घिरा हुआ है। तराई के जिलों में किसान बाढ़ से पीड़ित हैं। बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भेड़िया व जंगली जानवरों से किसानों के साथ ही आम लोग दहशत में और परेशानी में हैं। जंगली जानवरों के हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है। छुट्टा जानवरों के कारण भी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here