– काशी में महाकुंभ की पूर्णाहूति, शिवालयों पर लगी श्रद्धालुओं की लाइन।
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर बुधवार की सुबह से वाराणसी में शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में श्रद्धालु बाबा का अभिषेक व पूजन-अर्चन कर रहे हैं। काशी विश्वनाध धाम परिसर हर- हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा है। इस बीच महाशिवरात्रि के अवसर पर अखाड़ों ने बाबा का जलाभिषेक किया।
काशी में महाशिवरात्रि पर अखाड़ों की पेशवाई के दौरान हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र गूंज उठा। वहीं घाट पर मौजूद के एक नागा साधु ने कहा कि “हम काशी में गंगा के तट पर महादेव की पूजा करने जा रहे हैं। केवल सौभाग्यशाली लोग ही यहां पूजा करने आ सकते हैं। इस बार व्यवस्था बहुत अच्छी थी।
शिव मंदिरों का शहर कहे जाने वाले काशी में सुबह से हर- हर महादेव का उद्घोष हो रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिवालयों में भक्तों की कतार लगी है। इस दौरान बाबा के दर्शन के लिए कतार में लगे विदेशी श्रद्धालुओं ने संस्कृत में भजन गाया।
महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए शहर में डायवर्जन लागू किया गया है। वहीं गोदौलिया क्षेत्र में जगह- जगह पुलिस फोर्स तैनात है। ऐसे में दालमंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन- पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी है। इसके साथ ही अखाड़ों की राजसी यात्रा में भी साधु- संतों की भीड़ उमड़ी है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। गोदौलिया चौराहा छावनी में तब्दील हो गया है।
महामृत्युंजय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी है। श्रद्धालु दर्शन- पूजन कर मंगल कामना कर रहे हैं। शिव मंदिरों का शहर कहे जाने वाले काशी में सुबह से हर- हर महादेव का उद्घोष हो रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिवालयों में भक्तों की कतार लगी है। तीलभांडेश्वर महादेव व माकंर्डेय महादेव मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में दर्शन- पूजन कर श्रद्धालु बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।