- लॉन्च किया ₹26 का सबसे सस्ता प्लान.
Technology News: एयरटेल ने अपने करोड़ों यूज़र्स को एक शानदार गिफ्ट दिया है. यह सबसे सस्ता प्लान बहुत सारे यूज़र्स को फायदा दे सकता है. भारत की टेलीकॉम कंपनियों ने इस साल जुलाई के महीने से रिचार्ज प्लान की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की थी. इस बीच भारती एयरटेल कंपनी ने 26 रुपये का एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है.
एयरटेल का नया प्लान
बता दें कि जुलाई 2024 के बाद एयरटेल ने अपने कई पुराने प्लान्स को अपनी लिस्ट से हटा दिया है और कई नए प्लान्स को लॉन्च किया है. उन्हीं में से एक प्लान 26 रुपये का है. आइए हम आपको इस नए प्लान के बारे में बताते हैं.
एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 26 रुपये है. इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ डेटा पैक के लिए लॉन्च किया है. यूज़र्स को कई बार डेली डेटा लीमिट खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ जाती है.
मिलेगा 1.5GB डेटा
ऐसे में यूज़र्स डेटा एडऑन का पैक रिचार्ज कराते हैं. ऐसे यूज़र्स की जरूरत को पूरा करने के लिए एयरटेल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 26 रुपये है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को 1.5GB डेटा मिलता है. यह डेटा सिर्फ एक दिन की वैधता के साथ आता है. हालांकि, एयरटेल पहले 22 रुपये का डेटा एडऑन प्लान दिया करती थी, जिसमें 1 जीबी डेटा मिलता था. यह प्लान भी सिर्फ एक दिन की वैधता के साथ आता था.
एयरटेल के बड़े डेटा एडऑन प्लान के बारे में बात करें तो कंपनी 77 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा मिलता है. 121 रुपये वाले डेटा एडऑन प्लान में 6GB डेटा मिलता है. एयरटेल की तरह रिलायंस जियो भी ऐसे ही कई डेटा एडऑन प्लान्स का ऑप्शन अपने यूज़र्स को देती हैं.
हालांकि, इन कंपनियों के द्वारा रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल को तेजी से आगे बढ़ने का एक शानदार मौका मिल गया है. यही कारण है कि अब बीएसएनएल की कंपनी न सिर्फ तेजी से अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है, बल्कि 5जी (BSNL 5G) को रोलआउट करने की तैयारी भी तेजी से कर रही है.
——————————–
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में पढ़ें SHARDA EXPRESS पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट SHARDA EXPRESS पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें.