– तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों को भी पीटा।
आगरा। एत्मादपुर के गढ़ी रामी में दलित युवती की छलेसर के एक मैरिज होम में आ रही बरात को क्षत्रिय समाज के लोगों ने जबरन रोक दिया। आरोप है कि दूल्हे को कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया। सोने की चेन खींच ली, गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से लेस आधा दर्जन लोगों ने मारपीट करना शरू कर दिया। घटना में कुमरपाल व अजय घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई।
गढ़ी रामी (नगला तल्फी) निवासी दलित अनीता देवी की बेटी की बारात मथुरा थाना गोवर्धन के गांव जिखिन से आई थी। आरोप है मैरिज होम में बरात चढ़ने जा रही थी, तभी क्षत्रिय समाज के लोगों ने डीजे की तेज आवाज कहकर बरात को रोक दिया। उसके बाद दूल्हे को कालर पकड़कर नीचे उतार लिया। विरोध करने पर बरातियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बरात में शोर-शराबा सुन गांव के अन्य आधा दर्जन लोग भी लाठी और डंडे लेकर आ गए। मारपीट में बरात पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। जिनका पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
दलित युवती की मां अनीता देवी ने थाना एत्मादपुर में अजीत तोमर, अमन तोमर पुत्रगण मनोज तोमर, सौरभ तोमर पुत्र प्रदीप, प्रदीप पुत्र जगदीश तोमर, प्रदीप पुत्र वीरेश, अंकित पुत्र दलवीर संजय पुत्र महावीर, सचिन, अजय व अन्य अज्ञात 20 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है।