Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपूजन के बाद होलिका के लिए नींव रखी

पूजन के बाद होलिका के लिए नींव रखी


दौराला। दौराला-पबरसा मार्ग पर पानी की टंकी के पास होली चौक पर हर वर्ष की भांति पूजन कर होलिका की नींव रखी गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

धर्मरक्षा सेवा सत्संग मंडल के पदाधिकारी पुरुषोत्तम उपाध्याय ने बताया कि होलिका की नींव गणेश वंदन, भक्त प्रहलाद के जयकारे व विधि विधान से पूजन करके किया गया। उन्होंने गाय के उपलों में कलावा बांधकर नींव रखी। इस दौरान उन्होंने होली पर्व पर होलिका दहन की परंपरा पर विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर पंडित धर्मेंद्र, नरवीर सिंह, सार्थक, भजनलाल, अजीत, नीटू, बिट्टू, बबलू, बिजेंद्र, अंशुल, मनमोहन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments