Home CRIME NEWS जेल से छूटकर चोरी का मुकदमा लड़ने के लिए की चोरी

जेल से छूटकर चोरी का मुकदमा लड़ने के लिए की चोरी

0

गाजियाबाद। 25 फरवरी की रात कोतवाली क्षेत्र में इलेक्ट्रिक उपकरण के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपी जुनैद निवासी द्वारिकापुरी, दिल्ली गेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के मामले में एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आया था। उस पर चार मुकदमे दर्ज हैं। पैरवी के लिए उसके पास रुपये नहीं थे, वकील उससे रुपये की मांग कर रहा था। इसलिए उसने एक और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पटेलनगर निवासी लोकेश सिंहल के गोदाम में स्विच चोरी हो गए थे। मामले की शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई। आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबोच लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर व्यापारी का पूरा माल व एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी माल को दिल्ली बेचने जाने की तैयारी में था। उसके खिलाफ चोरी व आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे भी दर्ज हैं। उससे 32 एंपियर के स्विच के 50 डिब्बे बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here