– हाईवे निर्माण में बन रहा था बाधक, बनारस की दूरी 80 किमी कम होगी।
कुशीनगर। तमकुहीराज से बनारस को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 727-बी के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रशासन ने बुधवार को प्रात: साढ़े नौ बजे एक आलीशान भवन पर बुल्डोजर की कार्रवाई की। यह कार्रवाई तमकुहीराज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 02, यशोदा नगर में की गई। सड़क की निर्धारित सीमा के भीतर बने इस भवन के कारण हाइवे निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।

एनएच- 727बी का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और इसका लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा पूरा किया जा चुका है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के कारण सड़क निर्माण कार्य रुक-रुक कर चल रहा था। विशेषकर तमकुहीराज हाइवे चौराहे के पास कुछ भवनों के कारण मुख्य चौराहे पर निर्माण पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने संबंधित भवन स्वामी को कई बार नोटिस जारी किए थे। इन नोटिसों के बावजूद भवन स्वामी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद बुल्डोजर चलाकर निर्माण में बाधक बने हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया।
यह उल्लेखनीय है कि एनएच- 727बी की जद में आने वाले सैकड़ों भवनों पर पहले भी बुल्डोजर की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद, अब भी कुछ स्थानों पर अतिक्रमण बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सभी बाधक भवन नहीं हटाए जाएंगे, तब तक सड़क निर्माण कार्य पूरी गति से पूरा नहीं हो पाएगा।
इस हाइवे के बन जाने से तमकुहीराज से बनारस की दूरी लगभग 80 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापारियों और स्थानीय जनता को भी बड़ा लाभ होगा। आवागमन सुगम होने से क्षेत्रीय व्यापार, रोजगार और विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने मांग की है कि निर्माण में बाधक बने शेष भवनों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि एनएच- 727बी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके और जनता को इसका पूरा लाभ मिल सके।

