शारदा न्यूज़, मेरठ। इस माह की सैनिक बन्धु बैठक अपर-जिलाधिकारी (नगर) मेरठ बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जमीन सम्बन्धित ओर पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों रही। जहॉ सैनिक बन्धु बैठक हर महीन की जा रही है और भूतपूर्व सैनिकों एवॅ उनके शहीद आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। आज की बैठक में सबसे अहम मुददा सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार जो 12 जून 2003 को शहीद हो गये थे, उनका था। 18 वर्ष बीत जाने के पश्चात और लगभग 01 वर्ष से निरन्तर सैनिक बन्धु बैठक में आदेश के बाद भी नगर निगम ने लखनऊ शासन से कोई पत्राचार नहीं किया है। शरद पाल, उप-नगर आयुक्त ने आश्वासन दिलाया कि वे इसे शुक्रवार तक पत्र बनाकर शासन को भेज देंगे।
दूसरा मुददा बिमलेश देवी का रहा। जिनका आवास प्रशासन द्वारा घ्वस्त किया गया है, जबकि उसकी दाखिल खारिज हो चुकी है। अपर-जिलाधिकारी ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेगा कि इनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके। पुलिस की शिकायतों का समाधान सीओ ब्रहमपुरी बैठक में शामिल हुए और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण किया।