spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़चचेरे भाई से की पहली शादी अब दूसरा ब्याह

चचेरे भाई से की पहली शादी अब दूसरा ब्याह

-

लाहौर। पाकिस्तान की चर्चित अभिनेत्री जुवेरिया अब्बासी इन दिनों अपनी दूसरी शादी और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रोमांटिक तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। 52 साल की जुवेरिया ने 2023 में दूसरी शादी की थी और तब से अपने पति अदील हैदर के साथ कई खूबसूरत पलों की झलक अपने फैंस के साथ शेयर करती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं और जुवेरिया की नई जिंदगी की शुरूआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। जुवेरिया की पहली शादी साल 1997 में अपने कजिन शमून अब्बासी से हुई थी, जो खुद एक अभिनेता हैं। इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है।

हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2010 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जुवेरिया ने अपनी बेटी की परवरिश अकेले की और करियर पर भी ध्यान दिया। तलाक के 13 साल बाद, जब जुवेरिया की उम्र 51 साल थी, उन्होंने फिर से शादी करने का फैसला लिया। उनकी यह शादी समाज के लिए एक सशक्त संदेश बनकर सामने आई कि प्यार और जीवनसाथी चुनने की कोई उम्र नहीं होती। इस शादी में उनकी बेटी, दामाद और उनके ससुरालवाले भी शामिल हुए और इस खास दिन को खास बना दिया। जुवेरिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी और अदील की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए डिनर डेट पर हुई थी। पहली मुलाकात बेहद खास रही, जिसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ।

धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने गंभीरता से इस रिश्ते के बारे में सोचना शुरू किया। हालांकि अदील को शादी के लिए राजी करना आसान नहीं था। जुवेरिया ने कहा, ह्यहमने समाज के नजरिए को लेकर भी बातें कीं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि अदील की भी यह दूसरी शादी है।ह्ण शादी से पहले जुवेरिया ने अपनी बेटी की शादी कर दी थी और उसके बाद जब अकेलापन महसूस हुआ, तो अपने जीवन को दोबारा संवारने का निर्णय लिया।

जुवेरिया ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने बेटी की शादी की थी, तब भी लोग उनके कपड़ों और उम्र को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। और जब उन्होंने खुद शादी की तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अल्लाह-अल्लाह करने की उम्र में शादी कर ली। लेकिन उन्होंने इन टिप्पणियों को नजरअंदाज किया और बताया कि उनके बच्चे और ससुराल वालों ने पूरा समर्थन दिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts