– धमकी देने के खिलाफ भाकियू रोहटा ने की कार्रवाई की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और उन्हें धमकी देने के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन रोहटा के दर्जनों सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन रोहटा के सदस्यों ने बताया कि, हाल ही में थाना किठौर में दो महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है। इस मामले में महिलाओं के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया है। महिलाओं द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोप है कि, अब तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन रोहटा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करता है कि, इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया जाए और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
दबंगों से पीड़ित परिवार ने लगाई एसएसपी से गुहार
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के अफजलपुर पावटी गांव निवासी रमजान अली ने अपने परिवार पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को शिकायती पत्र सौंपा है।
पीड़ित का कहना है कि 16 अगस्त 2025 को गांव के ही दबंग पक्ष से विवाद के बाद से वह परिवार समेत भयभीत है। आरोप है कि दबंग लगातार हमला कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि दबंग उन पर दो बार हमला कर चुके हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे हमलावरों के हौंसले बुलंद हैं।
रमजान ने बताया कि 15 सितंबर को उसने पुलिस को तहरीर दी, बावजूद इसके पुलिस आरोपितों को बचा रही है। एसएसपी से गुहार लगाई गई है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अन्यथा परिवार की जान को गंभीर खतरा है। साथ ही परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।