जहांगीराबाद। एसएसपी बुलंदशहर बोल रहा हूं, तेरे बाप का फलां से रुपयों का क्या विवाद है, घर से उठवा लूंगा, जीना हराम कर दूंगा जैसे शब्द बोलकर लोगों को धमकाने और वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन विभागों के फर्जी आइडी कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है।
सीओ अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व एक व्यक्ति नगर के मोहल्ला कायस्थबाड़ा निवासी शादान को फोन किया। इस दौरान आरोपी ने खुद को एसएसपी बताते हुए धमकी दी कि उसके पिता का किसी व्यक्ति से रुपयों को लेकर विवाद है। इसके चलते वह उन्हें पुलिस से उठवाकर जिंदगी खराब कर देगा। पीड़ित शादान ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उस नंबर पर आरोपी ने वर्दी का फोटो लगाया था। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को चांदौक दोराहा पर चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ा।
इसके बाद आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम शफीक अहमद निवासी जहांगीरपुर जिला गौतम बुद्ध नगर बताया। पूछताछ में शफीक ने स्वीकार किया कि उसने ही शादान को फर्जी अफसर बनकर धमकी दी थी। वह फोन कर दबाव बनाकर उसके पिता के अपने परिचितों को रुपये दिलाना चाहता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, कई वाहनों की नंबर प्लेट और तीन विभागों के फर्जी आइडी कार्ड बरामद किए हैं।