– तीन महीने में अलग-अलग जगहों पर किया अपराध, आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद। मुरादनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आशीष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 19 अप्रैल को शुरू हुई, जब एक कॉलोनी निवासी की पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने मुरादनगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे तीन अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर रेप किया। 19 अप्रैल को मोहननगर में, 11 जून को मुरादनगर के एक होटल में और 21 जून को अपनी बहन के घर पर। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था।
एसीपी के अनुसार, पुलिस ने रविवार को सुल्तानपुर गांव निवासी आरोपी आशीष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है।