बच्चो को मारने की धमकी देकर चार महीने से बना रहा था अवैध संबंध शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने नहीं की कार्यवाही।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर धमकी देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया। गुरुवार को महिला ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बृहस्पतिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक ने नहाने के दौरान उसका वीडियो बना लिया था। आरोपी ने 4 महीने पहले महिला को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके साथ अवैध संबंध बनाने लगा। जब महिला आरोपी का विरोध करती थी तो आरोपी महिला के बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसे शांत कर देता था। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं।
बृहस्पतिवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई। एसएसपी ने आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।