Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSपुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने खाया जहरीला पदार्थ, मामले की जांच में...

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने खाया जहरीला पदार्थ, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • कई लोगों के नाम पर फर्जी लोन लेने का आरोप।
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। देर रात्रि पुलिस अभिरक्षा में धोखाधड़ी के आरोपी युवक के जहरीला पदार्थ खाने से हड़कंप मच गया। ये वारदात उस वक्त हुई जब पुलिस टीम युवक को हिरासत में लेकर थाने आ रही थी। पुलिस अभिरक्षा में जहर खाने वाले युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा युवक का उत्पीड़न किया गया और जहरीला पदार्थ खाने के बाद घंटे तक भी उसे इलाज मुहैया नहीं कराया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो अब युवक की हालत स्थिर है और लीगल एक्शन की तैयारी की जा रही है।

 

   – कमलेश बहादुर ( एसपी देहात मेरठ )

दरअसल पूरा मामला फलावदा थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज नाम के एक युवक ने मवाना क्षेत्र में जनसुविधा केंद्र पर काम करने वाले गौरव नाम के युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके द्वारा 18 लाख रुपए का फर्जी लोन कराकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस शिकायत पर पुलिस टीम की डायल 112 मौके पर पहुंची और गौरव को हिरासत में लेकर थाने ला रही थी कि इसी बीच गौरव ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन में गौरव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की डायल 112 टीम एक युवक को तहरीर पर हिरासत में लेकर थाने आ रही थी और उसे युवक ने रास्ते में ज़हरीला पदार्थ खा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों कहना है कि इलाज के लिए युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बनी हुई है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है और जो कुछ जांच में निकाल कर आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़िए-

मेरठ: पुलिस कस्टडी में युवक ने खाया जहर, बिगड़ी हालत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments