दौराला। मछरी गांव के प्रधान की मोहर लगाकर फर्जी तरीके से जन्म प्रणाम पत्र के लिए आवेदन करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर मछरी प्रधान ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मछरी गांव के प्रधान व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव के एक व्यक्ति ने उनकी फर्जी मोहर लगाकर अपने बच्चे का जन्म प्रणाम पत्र बनवाकर तहसील में फर्जी तरीके से आवेदन कर दिया। मामला तब प्रकाश में आया जब आवेदन ब्लॉक में पहुंचा, जिसके बाद ब्लॉक अधिकारियों ने हस्ताक्षर देख उन्हें मामले की जानकारी दी। हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए गए थे। उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों को हस्ताक्षर फर्जी होने की जानकारी देते हुए आवेदन अस्वीकार करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चिरौड़ी व बड़कली में भी इस तरह के मामले में आ चुके है।
गुरविंदर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में संबंधित विभाग को निर्देशित करे कि बिना प्रधान की जांच के प्रमाण पत्र जारी ना किया जाए। साथ ही ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।