Friday, May 9, 2025
HomeAccident NewsGhazipur Accident: गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर बेकाबू होकर पलटी डबल डेकर बस,...

Ghazipur Accident: गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर बेकाबू होकर पलटी डबल डेकर बस, 12 श्रद्धालु घायल

– महाकुंभ से लौट रहे थे बिहार के मोतीहारी के श्रद्धालु, मची चीख- पुकार


गाजीपुर। गोरखपुर फोरलेन पर भीषण हादसा हुआ। डबल डेकर बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें 12 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर बुधवार रात एक बजे दर्दनाक हादसा हुआ। भड़सर गांव के पास एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसें में 12 तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी महाकुंभ स्नान के बाद वापस अपने घर मोतिहारी जा रहे थे।

 

 

मोतिहारी बिहार से एक डबल डेकर बस में सवार तीर्थयात्रियों का समूह प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गया था। सभी तीर्थ यात्री महाकुंभ में स्नान के बाद वापस मोतिहारी जा रहे थे। रात करीब 1 बजे बिरनो थाना क्षेत्र के भडसर गांव के समीप गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर पहुंचे ही थे कि डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे में 12 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख- पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को आनन- फानन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सात यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि पांच का इलाज वहीं चल रहा है।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा एनएचएआई की ओर से सड़क पर मिट्टी गिराने और डायवर्जन बोर्ड लगाए जाने के कारण हुआ। अचानक बोर्ड देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments